राम रहीम केस: सिरसा डेरे का IT हेड गिरफ्तार

डेरा चीफ गुरमीत सिंह को 20 साल कैद सुनाने के बाद डेरे में तलाशी अभियान चलाया गया था. तलाशी से पहले डेरे में कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने डेरे के आईटी हेड विनित कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस डेरे के आईटी हेड से पूछताछ कर रही है.
विनित पर आरोप है कि उसने तलाशी अभियान से पहले डेरे कंप्यूटर की हार्ड डिस्क के साथ छेड़छाड़ की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है. बताते चलें कि कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में डेरे में चले सर्च आपरेशन में डेरा सच्चा सौदा के कई राज सामने आए हैं.
तलाशी अभियान में डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम की गुफा परिसर से दर्जनों हिरण, राष्ट्रीय पक्षी मोर और बाघ के दो शावक मिले थे. एक कमरे से दो नाबालिग और दो युवक मिले. एक कमरे से वॉकी-टॉकी सेट, एक कमरे से 12 हजार रुपये की नई करेंसी और सात हजार के पुराने नोट मिले थे. बिना नंबर की एक ओबी वैन और बिना नंबर की लग्जरी गाड़ी भी मिली थी.
वहीं मीडिया विंग के कमरों से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, डेरे की प्लास्टिक टोकन करेंसी मिली थी. कुछ संदिग्ध चीजें मिलने के कारण दो कमरों को सील किया गया था.