होशंगाबाद नपा अध्यक्ष खंडेलवाल ने भाजपा छोड़ी, बताया ये कारण

भोपाल. नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने भाजपा छोड़ दी है। सोमवार रात 10:40 बजे फेसबुक पर पोस्ट डालकर उन्होंने इसकी घोषणा की। वे पार्टी में अपने समर्थकों की उपेक्षा से नाराज चल रहे थे।
भास्कर से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे मंगलवार सुबह पार्टी संगठन को इस्तीफा भेजेंगे। इस्तीफे से खंडेलवाल के अध्यक्ष पद पर असर नहीं होगा, क्योंकि स्थानीय निकाय में पार्टी व्हिप लागू नहीं होता है।