हुकमाराम हत्याकाण्ड : दूसरी बार बंद रहा बालेसर
हुकमाराम की हत्या के विरोध में मंगलवार को बालेसर पूर्णत: बंद रहा। व्यापार संघ ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले।
वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी व गुमराह करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड कार्यालय के आगे धरना दिया।
गर्मी व धूप में भी गुस्साए लोग हुकमाराम हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर धरने पर डटे रहे। सुबह मौन रैली निकालने के बाद छत्तीस कौम के हजारों लोग धरने पर बैठे।
धरने में संत रामप्रियदास शास्त्री, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत, कांग्रेस नेता राजेश गहलोत, माली सैनी महासभा अध्यक्ष ऊंकारराम कच्छावाह, जुगल पंवार, पंचायत समिति सदस्य सवाई सिंह इन्दा, पूर्व सरपंच रेवतराम, पूर्व सरपंच चैनाराम, मदन गहलोत सहित धरने पर बैठे लोगों ने हुकमाराम हत्याकांड का खुलासा नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने का आह्वान किया।
पुलिस अधीक्षक से मिला प्रतिनिधिमंडल
हुकमाराम हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने दूसरी बार मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. रवि से मुलाकात की।
डॉ. रवि ने दस दिन के अन्दर जांच कर मामले का सही खुलासा करने व जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
समर्थन में बाजार व खनन यूनिटें बंद
धरने पर बैठे ग्रामीणों के समर्थन में मंगलवार को व्यापार संघ व खनन यूनिट मालिकों ने कार्य बंद रखा तथा प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में रहे।
छह थानों के सैंकड़ों पुलिसकर्मी तैनात
बालेसर में हुकमाराम हत्याकांड को लेकर चल रहे धरने में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जाम्बा, चाखू, शेरगढ़, देचू, लोहावट, बालेसर थानों के पुलिसकर्मी व अधिकारी धरना स्थल पर तैनात थे। वहीं धरना स्थल पर स्थिति सामान्य रही।
अनिश्चितकालीन धरने का दिया ज्ञापन
धरने पर बैठे लोगों ने हुकमाराम हत्याकांड का खुलासा नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरने का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित को दिया।