वास्तव में खून के आंसू रोती है 3 साल की ये बच्ची, पिता ने पीएम मोदी से मांगी मदद

आपने खून के आंसू रोने वाली कहावत तो सुनी ही होगी, लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि वाकई में ऐसा हो सकता है. हैदराबाद की रहने वाली तीन साल की बच्ची अहाना खून के आंसू ही रोती है. इस बीमारी के चलते माता-पिता और डॉक्टर बहुत डरे हुए हैं. डॉक्टर का कहना है कि इलाज के बाद खून का बहना कम हो गया है, लेकिन इसके स्थायी इलाज के बारे में कुछ कहना संभव नहीं है.डॉक्टर सिरीषा का कहना है कि यह हेमैटोड्रोसिस नाम की दुर्लभ बीमारी हो सकती है. इस बीमारी में पसीने या आंसू खून में मिक्स हो जाता है. उनका कहना है कि इलाज के बाद खून का बहना कम हो गया है.

अहाना के पिता मोहम्मद अफजल का कहना है कि ’जब मैं भी में स्थायी इलाज के लिए डॉक्टरों से पूछता हूं, तो उनका जवाब नहीं है. वो इस पर कोई सही जबाव नहीं दे रहे है. उन्हंने कहा- मैं मुख्यमंत्री के सी राव और मोदी जी की मदद के लिए अनुरोध करता हूं.