ITR की अंतिम तारीख 5 अगस्‍त हुई, साइट क्रैश होने के चलते दी गई राहत

आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 5 अगस्‍त कर दिया गया है. 31 जुलाई को अंतिम तारीख होने के कारण हजारों की संख्‍या में लोगों ने आईटीआर फाइल करने की कोशिश की, लेकिन इनकम टैक्‍स की वेबसाइट क्रैश होने के कारण काफी कम संख्‍या में ई-फाइलिंग हो पाई. इनकम टैक्‍स विभाग के अनुसार अभी तक 2 करोड़ से अधिक लोगों ने रिटर्न फाइल किया है. इस तरह बचे हुए लोगों की संख्‍या काफी अधिक है.

कुछ दिनों के लिए ही बढ़ी तारीख
पिछले वर्षों की तरह इस साल भी महज पांच दिनों के लिए ही अंतिम तारीख बढ़ाई गई है. जब से मोदी सरकार आई है, तब से तारीख में कुछ दिनों का ही एक्‍सटेंशन किया जाता है. इसलिए लोगों को बढ़ी हुई तारीख के दौरान आईटीआर फाइल करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

हजारों ने नहीं की है फाइलिंग
मीडिया खबरों के मुताबिक अभी तक बड़ी संख्‍या में लोगों ने आईटीआर फाइल नहीं किया है, हालांकि इसकी संख्‍या अभी सामने नहीं आई है. इनकम टैक्‍स की साइट स्‍लो या फिर क्रैश होने के कारण भी दिक्‍कत बढ़ गई. कई सीए ने शिकायत की कि कई बार रिटर्न फाइल करने की कोशिश की, लेकिन सोमवार को ई-फाइलिंग नहीं हो पाई.

नोएडा के वरिष्‍ठ सीए विक्रम श्रीवास्‍तव ने न्‍यूज18 को बताया कि आज वे बार-बार साइट खोलकर अपने क्‍लाएंट का आईटीआर भरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन साइट क्रैश होने की वजह से ऐसा हो नहीं पा रहा है. इसी तरह भोपाल में काम करने वाले सीए गोपेश तारे ने बताया कि जिस तरह से आज इनकम टैक्‍स की साइट काम नहीं कर रही है, उससे सरकार के लिए इसकी तारीख बढ़ाना तय लग रहा है.