अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफेन हॉकिंग से भी ज्यादा है इस बच्चे का IQ, बना स्टार

भारतीय मूल के 12 वर्षीय राहुल उस समय अंतरराष्ट्रीय मीडिया के सुर्खियों में छा गए जब उन्होंने ब्रिटेन के एक टीवी चैनल पर आयोजित क्विज के पहले दौर में सभी सवालों के सही-सही जवाब देकर सबको चौंका दिया। ब्रिटेन के चैनल-4 पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम “चाइल्ड जीनियस” के पहले राउंड में 14 सवाल पूछे गए थे। राहुल का पूरा नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। उनका आईक्यू (इंटेलीजेंसी कोशेंट) 162 है जो महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफेन हॉकिंग से ज्यादा बताया जा रहा है। राहुल अब मेनसा क्लब के सदस्य बन गए हैं जो उच्च आईक्यू वाले लोगों को दुनिया का सबसे बड़ी और पुरानी सोसाइटी है। आपको बता दें कि आइंस्टीन और हॉकिंग ने कभी आईक्यू टेस्ट नहीं दिया था। उनका आईक्यू अनुमानित है।

टीवी कार्यक्रम में आठ साल से 12 साल उम्र के बीच के 20 प्रतिभागी शामिल हुए थे। हर हफ्ते के अंत में एक प्रतिभागी विजेता चुना जाता है। राहुल ने स्पेलिंग टेस्ट और उच्चारण टेस्ट में एक भी गलती नहीं की। उच्चारण टेस्ट में अंग्रेजी के ऐसे शब्द दिए जाते हैं तो अप्रचलित होने के साथ ही बोलने में कठिन भी होते हैं। स्मृति का परीक्षण करने वाले राउंड में राहुल ने 15 में से 14 सवालों के सही जवाब दिए। 15वें सवाल का जवाब देने के लिए राहुल के पास समय नहीं बचा था। राहुल ने विजेता बनने के बाद मीडिया से कहा कि वो हमेशा सबसे बेस्ट बनना चाहते हैं और किसी भी कीमत पर वो ये करके रहेंगे। राहुल ने मीडिया से कहा कि उन्हें भी लगता है कि वो जीनियस हैं और उन्हें गणित के सवाल दिमाग में हल करना पसंद है, उनका सामान्य ज्ञान काफी अच्छा है और वो किसी भी चीज को आसानी से याद कर लेते हैं।

राहुल ने मीडिया से बताया कि उनकी पसंदीदा भाषा लैटिन है। राहुल ने मीडिया से कहा बाकी बच्चों की तरह उन्हें तुरंत मजा देने वाली चीजों के बजाय लंबे समय में संतुष्टि देने वाी चीजें पसंद हैं। राहुल ने कहा कि, “मैं चाहूं तो अपने एक्सबॉक्स पर खेल सकते हैं लेकिन बाद में मुझे दुख होगा कि मैंने अपने टेस्ट की तैयारी नहीं की है। पहला राउंड जीतने के बाद राहुल सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। राहुल के आईटी मैनेजर पिता मिनेश और माँ कोमल ने कहा कि उनका बेटा प्रतियोगिता को जीतेगा और वो उसका उत्साह बढ़ाते रहेंगे।