इंदौर, खरगोन और झाबुआ सहित कई इलाकों में जमकर बारिश

इंदौर। शहर और आस-पास के इलाको में देर रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक जारी रही। लगातार बारिश से सड़कों पर कई जगह पानी भर गया और मौसम ठंड़ा हो गया। इसी तरह खरगोन जिले में बुधवार सुबह से बारिश का दौर जारी रहा। पिछले 24 घंटे में 10 मिमी बारिश हुई। सबसे अधिक 20 मिमी बारिश बड़वाह क्षेत्र में दर्ज की गई। यहां नदी-नालों का जल स्तर भी बढ़ गया।

आदिवासी इलाके झाबुआ में बारिश लगातार जारी रहा। यहां अनास, नेगड़ी, पंम्पावती, सुनार सहित कई छोटी नदियां उफान पर आ गईं। कुछ इलाकों में रपटों और पुलियाओं के ऊपर से पानी बहने पर कुछ गांवों से संपर्क टूट गया।