IPL में दो प्लेयर्स के बीच हुई जोरदार टक्कर, थोड़ी देर के लिए रुका रहा मैच
IPL-10 के 41st मैच में बुधवार रात को हुए मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। मैच के दौरान पुणे की टीम के दो प्लेयर्स बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ के बीच जोरदार टक्कर हो गई। ये टक्कर एक कैच को लेने की कोशिश में हुई। जिसके बाद थोड़ी देर के लिए मैच रूक गया। 19वें ओवर का है मामला…
– मैच में ये इंसीडेंट कोलकाता की इनिंग के दौरान 18.5 ओवर में हुआ, जब उनादकट की बॉल पर कोल्टर नाइल ने बाउंड्री की ओर काफी ऊंचा शॉट लगाया। जिसे लपकने के लिए बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ दोनों ही अपोजिट साइड से दौड़ते हुए आए। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे की ओर ध्यान नहीं दिया और दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद स्टीव स्मिथ गिर गए और पीछे लगे बोर्ड से उनका सिर जा टकराया।
घबरा गए थे स्टोक्स
– इस टक्कर के बाद स्टोक्स को तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन स्मिथ सिर पकड़कर वहीं लेटे रह गए। जिसके बाद घबराए स्टोक्स ने तुरंत मेडिकल हेल्प के लिए इशारा कर दिया। हालांकि हेल्प के आने से पहले ही स्मिथ उठकर खड़े हो गए और खुद को ठीक-ठाक बताने लगे। लेकिन इसके बाद भी स्टोक्स बार-बार उनका हाल पूछते रहे। वहीं जब मेडिकल टीम ने आकर जब स्मिथ से बात कि तब भी उन्होंने किसी तरह की हेल्प लेने से इनकार कर दिया। इस दौरान कुछ देर के लिए मैच रूका भी रहा।
ऐसा रहा मैच का रोमांच
– मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 155 रन बनाए।
– जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए पुणे की टीम ने 19.2 ओवर में 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। पुणे के लिए 93 रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी मैन ऑफ द मैच बने।