क्या थिंक टैंक को अब धोनी के भविष्य के बारे में लेना चाहिए कोई फैसला?
2015 विश्व कप सेमीफाइनल का मैच अभी खत्म ही हुआ था। मीडियाकर्मी प्रेस कॉन्फ्रेंस की ओर जा रहे थे। तभी शेन वॉर्न वहां से गुजरे और कहा, ‘तुम्हारा कप्तान वहां क्या कर रहा था, उससे पूछो।’ वॉर्न ने यह बात धोनी की 94 गेंदों पर 65 रनों की पारी की ओर इशारा करते हुए कही थी। भारत को इस मैच में 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
जाहिर है किसी ने धोनी से यह सवाल नहीं पूछा लेकिन करीब ढाई साल बाद यह सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया है। धोनी एक बार फिर वही पुराना फिनिशर बनना चाहते हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में वह मैच को अंत तक ले जाकर खत्म करने की कोशिश में थे। वह कामयाब नहीं हो सके और भारत को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह वही विंडीज टीम है जो चैंपियंस ट्रोफी के लिए क्वॉलिफाइ तक नहीं कर पाई थी।