J&K: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, महिला की मौत

श्रीनगर। कश्मीर के अनंतनाग जिले के डैलगाम इलाके में शनिवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है। एनकाउंटर की चपेट में आने से एक महिला की मौत भी हो गई।

बताया जा रहा है कि एक घर में छिपे दोनों आतंकी लश्कर के हैं। वहीं, एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई।

अधिकारियों का कहना है कि क्रॉस फायरिंग में 44 वर्षीय ताहिरा नामक महिला घायल हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्हें आज सुबह लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों के इलाके में होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी आम नागरिकों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।