जांबाज़ चेतन चीता और शहीद प्रमोद का नाम अशोक चक्र के लिए अनुशंसित

नई दिल्ली। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियान के दौरान अदम्य साहस का परिचय देने वाले दो कमांडिंग अफसर (सीओ) चेतन कुमार चीता और शहीद प्रमोद कुमार को सर्वोच्च सैन्य सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित करने की सिफारिश की है।

सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दोनों सैन्य अधिकारियों को अशोक चक्र देने की गृह मंत्रालय को औपचारिक तौर पर सिफारिश भेजने की पुष्टि की है। सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन के कमांडिंग अफसर प्रमोद कुमार ने कश्मीर में पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीनगर के नौहट्टा में अपनी जान की बाजी लगाकर आतंकवादी हमले को नाकाम किया था।

45वीं बटालियन के कमांडिंग अफसर चेतन कुमार चीता ने इस साल 14 फरवरी को कश्मीर के बांदीपुरा जिले में लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी हमले को नाकाम करते हुये न सिर्फ लश्कर कमांडर अबू मुसैब को ढेर कर दिया बल्कि मुठभेड़ में नौ गोलियां लगने के बाद मौत को भी शिकस्त दे दी।