जम्मू-कश्मीर: सेना ने किए दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार रात सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है लेकिन इसकी पुष्टि उसका शव मिलने के बाद ही हो पाएगी। इस बीच इस खबर का भी विस्तार है कि ताजा जानकारियों के अनुसार दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।