दिसंबर 2017.. ‘टाईगर’ सलमान नहीं.. ये दो धमाकेदार फिल्में भी होंगी CLASH
जॉन अब्राह्म के प्रोड्क्शन की अगली फिल्म पोखरण परमाणु परीक्षण 1998 पर आधारित होगी। इस फिल्म का नाम है- परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण। फिल्म में जॉन अब्राह्म, डायना पेंटी और बोमन ईरानी मुख्य किरदारों में दिखने वाले हैं।
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी गई है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा- समय आ गया है जब हम उन मिशन को फिर से याद करें.. जिसने हमें शक्तिशाली बनाया है। यह एक मिशन था जहां भारत की आर्मी, इंजीनियर्स, वैज्ञानिक और सैटेलाइट एक्सपर्ट्स साथ आए थे।
कोई शक नहीं कि अपनी कहानी को लेकर यह फिल्म काफी सुर्खियां बटोरेगी। फिल्म 8 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली है। बता दें, इसी दिन कॉमेडी फिल्म फुकरे रिटर्न्स भी रिलीज होने वाली है।