‘जुड़वा 2’ का ‘ऊंची है बिल्डिंग’ रिलीज हुआ, कमाल का डांस किया वरुण-जैकलिन-तापसी ने

‘जुड़वां 2’ के गानों को रिलीज करने का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले गाने ‘चलती है क्या’ गाने को पिछले महीने के आखिर में जारी किया गया था। अब आया है ‘ऊंची है बिल्डिंग’।

पिछले गाने की तरह इस गाने में भी वरुण और जैकलिन खास तौर पर नजर आ रहे हैं। गाने की धुन में ज्यादा बदलाव भी महसूस नहीं हो रहा है।

इस गाने की खासियत यह है कि ओरिजनल की अच्छी चीजों को इसमें बदला नहीं गया है। इसमें अन्नू मलिक की आवाज भी आप सुन सकते हैं।

पहली फिल्म की तरह यह सीक्वेल भी खूब मजेदार नजर आ रही है। ट्रेलर में पुरानी फिल्म के दो गानों ‘ऊंची है बिल्डिंग’ और ‘चलती है क्या’ की झलक भी दिखी थी।

यह इस महीने रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का प्रचार जोर पकड़ने रहा है। पिछले बुधवार को इसकी शुरुआत नए पोस्टर के लाॅन्च से हुई थी।

फिल्म’ का जैसा नाम है वैसी ही कहानी भी है। इस फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में हैं। ‘जुड़वा 2’ में वरुण धवन, जैकलीन फर्नाडिज़ और तापसी पन्नू अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म डेविड धवन की फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वेल है जिसे डेविड ने ही डायरेक्ट किया था। 29 सितंबर को यह रिलीज होने वाली है।

पहली फिल्म में सलमान खान ने डबल रोल किए थे। इस नए संस्करण में भी सलमान नजर आ सकते हैं।