CM की घोषणाओं पर कमलनाथ का तंज, पहले कहते थे किसानी छोड़ो, अब लाभ का धंधा बनाने के लिए मांग रहे वक्त

भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर ट्वीट कर सीएम शिवराज को घेरा है। कमलनाथ ने एक के बाद एक दनादन तीन ट्वीट किये जिसमें सीएम शिवराज सिंह के किसानों पर दिये गये बयानों पर निशाना साधा है।
कमलनाथ ने अपने ट्वीटर हैंडल से किये ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा कि, जो किसान पुत्र मुखिया थोड़े दिन पहले किसानों को खेती छोड़कर उद्योग की सलाह देता था। वो आज खेती को लाभ का धंधा बताकर उसके लिए 2022 तक का समय मांग रहे थे। वो आज खेती व किसानों को लेकर बड़े-बड़े दावे व घोषणाएं कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हमसे ज़्यादा किसी ने नहीं किया।
वहीं दूसरे ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा कि, 13 सालों से सत्ता पर काबिज एक तरफ तो कांग्रेस को कोस रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार में उनके लिए कई योजनाओं का दावा कर रहे हैं। इसी ट्वीट में उन्होंने ये भी लिखा कि शिवराज सिंह ने खुद स्वीकार किया है कि प्रदेश में अभी भी 37.5 लाख लोग भूमिहीन व बेघर हैं।
इसके साथ ही शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आपकी सरकार ने गरीबों, मजदूरों के लिये जन्म व मरण का इंतजाम तो किया, बस नहीं किया तो उनके जीने का, उनके गुजारे का, उनके भरण-पोषण का इंतजाम।
गौरतलब है कि, इंदौर के एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज ने प्रदेश के गरीबों के उत्थान के लिए तमाम योजनाओं का जिक्र किया था। जिसके बाद कमलनाथ ने तंज कसते हुए तीन ट्वीट किये हैं।