कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं,अब एयर इंडिया कर सकती है कार्रवाई!

मुंबई। कपिल शर्मा का जो रूप पिछले दिनों सामने आया, उससे हर कोई हैरान है। अपने ही साथी कलाकारों के साथ उन्होंने जिस तरह से बर्ताव किया, उसकी सभी ने कड़े शब्दों में आलोचना तो की ही है, अब एयर इंडिया भी कपिल को सबक सिखाने का मन बना लिया है। इसके बाद से यह माना जा रहा है कि कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच जो विवाद हुआ था, वह थमने की बजाया बढ़ता ही जा रहा है। मीडिया खबरों की मानें, तो एक ही झटके में कपिल की लोकप्रियता का ग्राफ आसमान से जमीन पर आ गया है। निजी तौर पर उनकी छवि धूमिल हुई ही है, साथ ही प्रोफेशन फ्रंट पर भी उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि उनके शो द कपिल शर्मा शो के बंद होने की नौबत आ गई है। यदि यह शो बंद हुआ, तो उन्हें करोड़ों का नुकसान तो होगा ही, साथ ही कोई चैनल उन्हें दोबारा साइन भी नहीं करेगा। इसी को तो कहते हैं-

खबर है कि एक के बाद एक करके कॉमेडियन कपिल शर्मा का साथ उनके टीम मेंबर्स छोड़ रहे हैं। कपिल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हंै। अब इस बीच एयर इंडिया भी कपिल पर कार्रवाई करने का मन बना रहा है। जी हां, बता दें कि कपिल शर्मा ने एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब के नशे में झगड़ा कर बाकी यात्रियों को परेशान किया था। उनके इस बर्ताव से एयर इंडिया काफी नाराज है और उनपर सख्त कार्यवाही कर सकती है।
वैसे इस घटना के बाद एयरलाइंस कंपनियां अपने वीवीआईपी और सिलेब्रिटी टैग वाले लोगों को लेकर गंभीर भी नजर आ रही हैं। बता दें कि पिछले दिनों कपिल शर्मा ने फ्लाइट में काफी बवाल मचाया था। कपिल ने अपने ही साथी कलाकारों से बुरा व्यवहार किया इसके साथ ही उन्होंने अपने को-एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की और चिल्लाए। चश्मदीदों के मुताबिक, कपिल ने सुनील पर जूता फेंककर भी मारा था और गाली-गलौज की थी। फिलहाल इन सब पर एयर इंडिया के चीफ अश्विन लोहानी ने उड़ान के दौरान कपिल शर्मा के व्यवहार पर एक रिपोर्ट मांगी है और उन पर इस हफ्ते चेतावनी जारी की जा सकती है।