आखिर ऐसा क्या करती हैं करीना कपूर खान कि बेटे तैमूर भी मां से चिढ़ जाते हैं…

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान के 7 महीने के बेटे तैमूर अली खान पटौदी बी-टाउन के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में गिने जाते हैं. तैमूर की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स बेकरार रहते हैं. लाखों लोगों की तरह तैमूर की मां भी उनकी बेहद बड़ी दीवानी हैं. करीना ने इस बात का खुलासा किया है कि वह दिन में तैमूर को 20 हजार बार किस किया करती हैं, जो उन्हें बिल्कुल पंसद नहीं हैं.

तैमूर को बेहद प्यारा दिखने वाला बच्चा बता चुकी हैं करीना.
एक पॉपुलर मैगजीन के एडिटर जितेश पिल्लई से बातचीत के दौरान करीना बता रही हैं कि तैमूर बहुत क्यूट हैं, वह हमेशा उन्हें देखती ही रहती हैं. उसे पसंद नहीं है कि कोई उसे बार बार प्यार करें. लेकिन करीना उन्हें दिन में 20 हजार बार किस करती हैं, जिससे परेशान होकर तैमूर उन्हें पीछे धकेल देते हैं. सैफ करीना को बार-बार ऐसा करने से रोकते भी हैं, लेकिन करीना तो करीना ही हैं.
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि मीडिया द्वारा उनके बेटे तैमूर की तस्वीर लेने से उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं, क्योंकि वह बेहद प्यारा दिखने वाला बच्चा है.

करीना के मुताबिक, “मुझे लगता है कि वक्त बदल रहा है और जहां भी हम जाते हैं, हमारी तस्वीरें ली जाती हैं, जो हमारी सामान्य जिंदगी का हिस्सा है. मैं जितना संभव हो सके तैमूर की सामान्य तरीके से परवरिश करना चाहती हूं, तो फिर उसके साथ अलग तरह से व्यवहार क्यों करना चहिए? इसलिए मुझे मीडिया द्वारा उसकी तस्वीरें लेने से कोई दिक्कत नहीं है और साथ ही मेरा तैमूर सबसे प्यारा दिखने वाला बच्चा है.”

सोशल मीडिया पर तैमूर अली खान की फोटो अक्सर वायरल होती है.
बताते चलें कि, आखिरी बार फिल्म की एंड का (2016) में नजर आईं करीना कपूर इन दिनों ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं. प्रोड्यूसर रिया कपूर की इस फिल्म में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी अहम रोल में दिखाई देंगी.