कर्नाटक: गुलाम नबी आजाद से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत

कर्नाटक में सरकार के स्वरूप और कांग्रेस की हिस्सेदारी को लेकर अहम बैठक की जा रही है. इस संबंध में बातचीत के लिए अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. दोनों के बीच कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर अहम चर्चा हो रही है.
बताया जा रहा है कि दोनों नेता आपस में चर्चा करने के बाद दोपहर 12 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कर्नाटक सरकार में पार्टी के और जेडीएस के मंत्रियों को लेकर की जा रही चर्चा के बाद आखिरी मुहर राहुल गांधी लगाएंगे.
बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनने की स्थिति साफ होने के बाद अब मंत्रिमंडल पर निगाहें टिकी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एचडी कुमारस्वामी का मंत्रिमंडल छोटा होने की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि शपथ के दिन मुख्यमंत्री के अलावा सिर्फ कुछ मंत्री और शपथ लेंगे. वहीं अभी तक कांग्रेस और जेडीएस के बीच किसी फॉर्मूले के स्वरूप पर भी बात नहीं की गई है.