पोलार्ड ने की ऐसी हरकत, करोड़ों खेल प्रेमियों के लिए बन गए ‘खलनायक’

नई दिल्ली : कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में बारबाडोस के कप्तान और ऑलराउंडर कायरॉन पोलार्ड ने ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसके बाद उनकी चारो ओर आलोचना हो रही है. मैच के दौरान उस समय खेल भावना के विपरीत एक घटना उस समय देखने को मिली जब वेस्ट इंडीज के ऑल राउंडर कीरोन पोलार्ड ने विपक्षी बल्लेबाज को जानबूझकर शतक पूरा नहीं करने दिया. टीम को जीतने के लिए महज एक रन चाहिए था, विपक्षी टीम के बल्लेबाज एविन लुइस 96 रनों पर खेल रहे थे. लुइस शतक न बना पाएंइसके लिए जानबूझ कर पोलार्ड ने नो बॉल फेंक दी. विपक्षी टीम जीत गई, लेकिन लेविस अपना शतक पूरा नहीं कर पाए.

दरअसल, सेंट किट्स के बल्लेबाज लुइस 32 गेंदों पर 96 रनों की शानदार आक्रामक पारी खेली. रविवार को सेंट कीट्स एंड नेविस पेट्रिओट्स और बरबडोस ट्रिडेंट के बीच हुए इस मैच में एसएनपी ने दस विकेट से जीत दर्ज की. बारबडोस की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 128 रन बनाए. जवाब में एसएनपी ने महज 7 ओवरों में 129 रन बनाकर मैच जीत लिया. लुइस ने अपनी पारी में 11 छक्के मारे.

आठवां ओवर करने के लिए जब पोलार्ड आए तो एसएनपी को जीत के लिए महज एक रन की जरुरत थी और लुइस अपने शतक से 4 रन दूर थे, लेकिन आठवें ओवर की पहली गेंद ही पोलार्ड ने जानबूझकर नो बॉल डाल दी. एसएनपी मैच जीत गई, लेकिन लुइस अपना शतक नहीं बना पाए. इस मैच में क्रिस गेल ने महज 14 गेंदें खेलीं. पोलार्ड की टीम मैच तो हारी ही खेल भावना को भी हार गई.