कुपवाड़ा के जांबाज की कहानी, दूसरे की राइफल लेकर संभाला मोर्चा, अकेले 3 आतंकियों पर पड़े भारी

एलओसी से सटे कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार सुबह आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने पंजगाम में सेना के आर्टीलरी बेस में घुसने की कोशिश की. कैप्टन समेत तीन जवान शहीद हो गए. मुस्तैद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. कैंप में तैनात सफाईकर्मी जवान ऋषि कुमार. अदम्य साहस का परिचय देते हुए ऋषि कुमार ने घायल होने के बावजूद दो आतंकियों को ढेर कर दिया.

गनर ऋषि कुमार पंजगाम के आर्टीलरी बेस में संतरी ड्यूटी पर तैनात थे. तड़के 4.35बजे के आसपास ऋषि को कैंप की फेंसिंग तोड़ घुसने की कोशिश करते कुछ लोग दिखे. ऋषि ने तुरंत पेट्रोल पार्टी को अलर्ट किया. इस बीच, आतंकी फेंसिंग तोड़ कैंप में अंधाधुंध फायरिंग करते हुए घुसने में कामयाब हो गए थे. आतंकियों से लोहा ले रहे पेट्रोल पार्टी में शामिल एक जवान नायक बी. वी. रमन्ना आतंकियों की ओर से हो रहे फायरिंग में जख्मी हो चुके थे. बाद में वे शहीद हो गए.
ऋषि कुमार जो कि सफाईकर्मी हैं. अचानक सामने आए और आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया. आतंकियों ने ऋषि कुमार की ओर फायरिंग की. एक गोली ऋषि कुमार के पटका यानी हेडगियर में लगी. ऋषि कुमार गिर गए लेकिन उन्हें गंभीर चोट नहीं आई. ऋषि कुमार ने जांबाजी का परिचय दिया और सुबेदार भूप सिंह की राइफल लेकर आतंकियों पर टूट पड़े . ऋषि कुमार ने सैनिकों की बैरक की ओर बढ़ रहे एक आतंकी को वहीं ढेर कर दिया.

एक आतंकी के गिरते ही दूसरे आतंकी ने ऋषि कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली ऋषि कुमार की जांघ में लगी. जख्मी होकर होने के बावजूद ऋषि कुमार ने हिम्मत नहीं हारी और पूरा मैगजीन दूसरे आतंकी पर खाली कर दिया. ऋषि की फायरिंग से दूसरा आतंकी वहीं ढेर हो गया. अब तीसरे आतंकी ने ऋषि कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. ऋषि कुमार ने तीसरे आतंकी की राइफल पकड़ ली. इसी बीच, सेना की क्विक रिएक्शन टीम को अपनी ओर बढ़ते देख तीसरा आतंकी हथियार छोड़ वहां से फरार हो गया.