लालू की ‘BJP हटाओ…’ रैली से जदयू का किनारा

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच मतभेदों की खाई और चौड़ी हो गई है. 27 अगस्त को पटना में होने वाली लालू प्रसाद यादव की ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली में जेडीयू ने शामिल न होने का फैसला किया है.

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि आरजेडी की सहयोगी पार्टी होने के बावजूद जेडीयू एक पार्टी के तौर पर रैली में शामिल नहीं होगी. जेडीयू प्रेसिडेंट और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस आशय के संबंध में निमंत्रण मिला है, तो वह खुद इस पर निर्णय लेंगे कि रैली में शामिल होना है कि नहीं.

रैली महागठबंधन की नहीं, आरजेडी की

जानकारी देते हुए जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि 27 अगस्त को होने वाली रैली महागठबंधन की नहीं बल्कि केवल आरजेडी की है, ऐसे में जेडीयू इस रैली में शामिल नहीं होगी.