मंदसौर के बाद भोपाल में उपद्रव, हाईवे पर वाहनों में लगाई आग, पुलिस पर पथराव
मंदसौर में किसानों पर गोलीबारी के बाद आंदोलन की आंच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जिले तक पहुंच गई है। इसके चलते जिले के फंदा में शुक्रवार सुबह किसान धीरे-धीरे इंदौर-भोपाल हाईवे पर आना शुरू हो गए थे। यहां भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। किसान गांवों से निकलकर हाईवे पर जमा होने लगे और उग्र होते गए।
कई इलाकों में छोटी-छोटी टोलियों में उन्होंने कई स्थानों पर पथराव किया। उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। किसानों की संख्या बढ़ने पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। गुस्साए आंदोलनकारियों ने सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में आग लगा दी, वहीं कई स्कूल बसों में तोड़फोड़ कर दी। खजुरी सड़क थाने में खड़ी कई गाड़ियों को भी आग लगा दी गई। फिलहाल इंदौर भोपाल हाईवे पूरी तरह से जाम है।
भले ही सूत्रों के अनुसार सुरक्षा को देखते हुए फंदा में किसान आदोलन का ऐलान करने वाले राजू राजपूत जिला पंचायत उपाध्यक्ष को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया गया है। लेकिन इसके बाद भी सुबह से ही फंदा में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। माना जा रहा है किसान कुछ ही देर में यहां जाम लगा सकते हैं।