फर्जी बाबाओं की सूची: आसाराम-राधेमां,राम रहीम का नाम शामिल

इलाहाबाद। इलाहाबाद में आज अखाड़ा परिषद की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की है। इस बैठक में 13 अखाड़ों के 2-2 पदाधिकारी मौजूद रहे। अब ये सूची सार्वजनिक कर दी गई है। जानकारी के अनुसार यह बैठक इलाहाबाद में सुबह 11 बजे हुई। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने ऐसे बाबाओं की लिस्ट जारी की, जो धर्म के नाम पर फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
ये हैं फर्जी बाबाओं के नाम:-
जानकारी के अनुसार लिस्ट का पहला नाम आसाराम बापू, दूसरा नाम सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, तीसरा नाम सच्चिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता ,गुरमीत सिंह सच्चा डेरा सिरसा, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी ,स्वामी असीमानंद ,ओम नमः शिवाय बाबा ,नारायण साईं, रामपाल ,आचार्य कुशी मुनि,बृहस्पति गिरी और मलखान सिंह के नामों की लिस्ट जारी की गई।
हालांकि इस लिस्ट में जारी किए गए सार्थक नाम जो है उनमें से कई बाबा जेल में हैं। ऐसे में जो बाबा बाहर है उनपर किसी तरह की नरमी न बरती जाए। नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि वह यह फर्जी बाबाओं की लिस्ट प्रशासन को देंगे और इसके साथ ही उसकी एक कॉपी प्रधानमंत्री को भी दी जाएगी। ऐसे में सभी 13 अखाड़ों के 2-2 प्रतिनिधियों ने सहमति जताई और आने वाले अर्धकुम्भ और माघ मेले में इन बाबाओं को आम नागरिक की तरह सुविधा देने के लिए बात रखी।