पीएम मोदी से भेंट करने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज सांसद के पद से इस्तीफा देंगे। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने के बाद अब वह गोरखपुर के सांसद का पद छोड़ देंगे। माना जा रहा है कि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने के बाद वह सांसद के पद से अपना इस्तीफा दे देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नई दिल्ली में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। वह बीती आठ सितंबर को निर्विरोध उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे। नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर भेंट करने के बाद योगी आदित्यनाथ लोकसभा के सदस्य के पद से अपना इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने सात महीने के कार्यकाल का लेखा जोखा भी रखेंगे। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की है। उन्होंने हर कैबिनेट के फैसले की एक सूची भी तैयार की है। माना जा रहा है कि वह इस सूची को भी प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे। इसमें किसान कर्ज माफी से लेकर हर काम का ब्यौरा है।

पीएम मोदी को देंगे वाराणसी आने का न्यौता

माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ आज भेंट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी आने का निमंत्रण भी देंगे। वाराणसी में चल रहे तथा सम्पन्न विकास के हर काम का ब्यौरा लेकर मुख्यमंत्री नई दिल्ली गए हैं। इसी कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा है कि पीएम नरेंद्र मोदी सितंबर में ही वाराणसी आकर कुछ का लोकार्पण और कुछ का शिलान्यास कर दें।

आज ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलने का कार्यक्रम है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 14 और 15 अक्टूबर को लखनऊ और कानपुर का दौरा है। राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार कानपुर देहात में अपने गांव भी जाएंगे।

गोरखपुर से पांच बार चुने गए सांसद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से सांसद निर्वाचित हुए थे। इसके करीब तीन वर्ष बाद वह उत्तर प्रदेश के सीएम बने। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर संसदीय सीट से लगातार पांच बार से सांसद चुने गए थे।