यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम नौ को –
सीबीएसई तथा आइसीएसई के बाद अब प्रदेश के छात्र-छात्राओं को यूपी बोर्ड के परिणाम का इंतजार है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) नौ जून को दोपहर में 12 बजे एक साथ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। इस बार भी परीक्षा के परिणाम बोर्ड के मुख्यालय इलाहाबाद से जारी होंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड ने 27 अप्रैल से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया गया था। मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद अब बोर्ड नौ जून को परीक्षा परिणाम जारी करेगा। बोर्ड 9 जून को ही सभी परिणाम घोषित करेगा। जिसके लिए सभी तैयारियां हो गई है। बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का करीब 60 लाख उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म हो जाएगा। इसमें करीब 34 लाख उम्मीदवार 10वीं और करीब 26 लाख उम्मीदवार 12वीं परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
प्रदेश के निदेशक, माध्यमिक शिक्षा अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों के भीतर अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र संबंधित विद्यालयों पर पहुंच जाएगा। जिससे छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए छात्र अंकपत्र का विवरण नेट से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस वर्ष इंटरमीडिएट व हाईस्कूल में कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 5 लाख 54 हजार 503 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी और कुल 54 लाख 66 हजार 531 छात्रों ने परीक्षा दी।
इस बार दो हजार से ज्यादा नकलची पकड़े भी गए थे। परीक्षा के दौरान 600 से ज्यादा स्कूलों को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया था। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 257 केन्द्रों पर 27 अप्रैल से शुरू होकर 15 दिनों में पूरा हो गया। इस बार विधानसभा चुनाव की वजह से परीक्षा का आयोजन देरी से किया गया था, इसलिए नतीजे भी देरी से घोषित किए जाने थे। हालांकि पिछले साल 15 मई को परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे।
इस बार यूपी बोर्ड ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का फिर से मूल्यांकन करवाया है। नकलची जिलों के संदिग्ध परीक्षा केन्द्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की अलग से जांच करवाई गई है।