50 लाख दो वर्ना आलिया को गोलियों से भून दूंगा, महेश भट्ट को फोन पर धमकी

फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी गई है और इसके बदले 50 लाख की मांगे गए हैं. उत्तर प्रदेश से एक अज्ञात शख्स ने आलिया के पिता और फिल्म मेकर महेश भट्ट को फोन पर यह धमकी दी थी.

मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बताया है कि जुहू के पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है. AEC इसकी जांच में जुटी है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन मामले की तफ्तीश जारी है.

धमकी भरे कॉल और पुलिस के सहयोग की जानकारी महेश भट्ट ने ट्विटर पर भी दी है-

मुकेश भट्ट ने की आज तक से बात
आज तक से बातचीत में महेश के भाई मुकेश भट्ट ने बताया कि हमें कलाकार होने की कीमत चुकानी पड़ती है. महेेश भट्ट को जिस नंबर से यूपी के अज्ञात नंबर से फोन आया था, उसे ट्रेस करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसके साथ ही मुकेश भट्ट ने समय पर एक्शन लेने के लिए मुंबई और यूपी पुलिस के प्रति आभार भी व्यक्त किया. फिलहाल मामले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही है.

बुधवार को की थी FIR दर्ज
बुधवार की रात को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और भट्ट परिवार का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड कर लिया है. यह केस मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटोर्शन सेल (ANC) को ट्रांसफर कर दिया गया है.अपने ट्वीट में इसी बाबत महेश भट्ट ने समय पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया है.

क्या है मामला:
मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एक व्यक्ति, जो खुद को किसी गैंग का लीडर कह रहा था, ने महेश भट्ट से 50 लाख रुपये की मांग की थी. शुरुआत में तो महेश भट्ट ने इसे मजाक समझा. लेकिन फिर उस शख्स ने महेश भट्ट को व्हाट्सऐप पर मैसेज कर कहा कि वो इस धमकी को हल्के में न लें.

उस शख्स ने महेश भट्ट को धमकी दी कि अगर उसे पैसे नहीं मिलेंगे तो वह महेश की बेटी आलिया और पत्नी सोनी पर कई राउंड गोलियां चलाएगा.

आरोपी ने महेश भट्ट को लखनऊ के किसी बैंक के ब्रान्च में पैसे जमा करने को कहा था. यह घटना 26 फरवरी की है एक पुलिस अफसर ने बताया कि सेक्शन 387 के तहत केस दर्ज हुआ था.