एसपी लेता है टीआई से रिश्वत, पढ़ें कैसे चलता है पुलिस विभाग में लूट का खेल
जबलपुर पूर्व सीट से भाजपा विधायक अंचल सोनकर ने पुलिस अधीक्षक(एसपी) महेन्द्र सिंह सिकरवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनकर ने कहा, एसपी की हर टीआई से 25-25 हजार रुपए की मंथली बंधी हुई है। इस आरोप पर एसपी चाहें तो मुझे गोली मारकर मरवा सकते हैं। मैं उनसे डरने वाला नहीं हूं।
विधायक ने ये आरोप रविवार को जबलपुर में घमापुर थाने के घेराव के समय मीडिया के सामने लगाए। वे भाजपा पार्षद के बेटे नमन पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी और घमापुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर समर्थकों के साथ थाने पर पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी चम्बल के रहने वाले हैं, हमें डर लगने लगा है कि वे चम्बल से बदमाश बुलवाकर हम पर भी हमला करवा सकते हैं। सोनकर ने कहा कि एसपी जिस स्टाइल में काम करते हैं,उन्हें तो फिल्मी दुनिया में होना चाहिए। वे सादे कपड़ों में खड़े रहते हैं और शहर में वारदातें खुलेआम होती रहती हैं। उन्हें कानून व्यवस्था सुधारने से कोई मतलब नहीं है।
एसपी ने कहा, मैं कुछ नहीं बोलूंगा
एसपी सिकरवार ने विधायक के आरोपों पर सीधे कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा, पुलिस ने पार्षद पुत्र के हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक के टीआई से संबंधित आरोपों की जांच की जाएगी। इस बीच, विधायक के विरोध के बाद घमापुर थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव को थाने से हटा दिया गया है।
: