26/11 हमले में बच्चे को बचाने वाली भारतीय आया से मिलेंगे मोदी
यरूशलम । मुम्बई में 2008 के आतंकवादी हमले के दौरान इसराईली बच्चे मोशे होल्त्जबर्ग को बचाने वाली बहादुर भारतीय आया सैंड्रा सैमुअल्स का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहूदी देश की यात्रा के दौरान बच्चे के साथ उनसे मुलाकात करने का फैसला दिखाता है कि सरकार पीड़ितों की परवाह करती है। सैंड्रा को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है। वह मोदी के आमंत्रण से गदगद हैं।
सैंड्रा को इसराईल सरकार ने मानद नागरिकता दी थी ताकि वह देश में और मोशे के साथ रह सकें। मोशे के साथ उनका एक विशिष्ट जुड़ाव है। मोशे अब 10 साल का हो गया है। मोशे उस वक्त सिर्फ 2 साल का था जब मुम्बई में शाबाद में दूतों के तौर पर काम कर रहे उसके माता-पिता रिवका और गैव्रियल होल्त्जबर्ग नरीमन हाऊस में लश्कर-ए-तोयबा के आतंकवादियों के हमले में 6 अन्य लोगों के साथ मारे गए थे। नरीमन हाऊस को शाबाद हाऊस के नाम से भी जाना जाता है। सैंड्रा के 2 बेटे मार्टिन (34) और जैक्सन (26) मुम्बई में रहते हैं।