आज खुलेगा हडको का 1200 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड 56-60 रुपए
सरकारी कंपनी हडको यानी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का आईपीओ आज खुलेगा और इश्यू का प्राइस बैंड 56-60 रुपए तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 200 शेयर का रखा गया है। रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों को इश्यू प्राइस पर 2 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
1200 करोड़ जुटाने की योजना
– हडको की योजना आईपीओ के जरिए 1200 करोड़ रुपए तक जुटाने की है। आज खुलने वाला आईपीओ 11 मई को बंद होगा।
– आईपीओ में केंद्र सरकार द्वारा 20 करोड़ इक्विटी शेयरों को (पेडअप कैपिटल का 10 प्रतिशत हिस्सा) ऑफर फॉर सेल के जरिये बिक्री के लिए रखा जाएगा।
– हडको के इन 20 करोड़ शेयर में से 39 लाख शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे।
-रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों को इश्यू प्राइस पर 2 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
मार्च में मिली थी आईपीओ की मंजूरी
सेबी ने हडको को आईपीओ के लिए मंजूरी मार्च में दे दी थी। कंपनी ने जनवरी में आईपीओ के लिए सेबी में पेपर दाखिल किया था। आईपीओ के जरिए सरकार 10 फीसदी शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल लाएगी। सरकार की कॉर्पोरेशन में 100 फीसदी हिस्सेदारी है। आईडीबीआई कैपिटल, नोमुरा फाइनेंशियल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इश्यू को मैनेज कर रहे हैं।
हुडका आईपीओ में करें निवेश
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन ने हडको के आईपीओ में इन्वेस्टर्स को निवेश की सलाह दी है। जैन का कहना है हडका का आईपीओ अच्छा है और रिटेल इन्वेस्टर्स को 2 रुपए का डिस्काउंट भी मिल रहा है।