GST: रात 12 बजे तक होती रही खरीदारी, कुछ ही मिनट में करोड़ों का बिजनेस

भोपाल. जीएसटी लागू होने के कुछ मिनट पहले तक शहर के सभी मॉल्स, बड़े स्टोर्स में दीवाली जैसा माहौल नजर आया। इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट्स, फर्नीचर की दुकानों पर ग्राहकों ने भारी डिस्काउंट पर जमकर खरीददारी की। इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों ने एक ही दिन में करीब 25 करोड़ का कारोबार किया। हालांकि जीएसटी के विरोध में शहर के विभिन्न बाजार दिनभर बंद रहे।

बाजार के दो रंग; कहीं दुकानों पर दीवाली सी भीड़, कहीं कारोबार बंद
जीएसटी लागू होने से एक दिन पहले शुक्रवार को राजधानी के बाजारों में दो अलग-अलग रंग दिखाई दिए। एक तरफ जीएसटी के विरोध में सभी बड़े बाजार बंद रहे, दूसरी तरफ इलेक्ट्राॅनिक्स गुड्स की दुकानों पर दीपावली जैसी भीड़ थी। बंद के समर्थन में व्यापारी धरना दे रहे थे और इलेक्ट्राॅनिक्स कारोबारियों के पास बात करने की भी फुर्सत नहीं थी। जानकारों के मुताबिक बंद से शहर में करीब 250 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। वहीं इलेक्ट्राॅनिक्स व्यापारियों ने एक ही दिन में 25 करोड़ रुपए का माल बेचा। इलेक्ट्राॅनिक्स गुड्स व्यवसायी श्याम बंसल ने बताया कि पिछले दस दिनों में एसी, एलसीडी, फ्रिज, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्राॅनिक्स आइटम की ज्यादा बिक्री हुई है।
मॉल्स व बड़े रीटेल स्टोर्स में जमकर खरीदारी
इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स बेचने वाले कारोबारियों ने शुक्रवार को एक ही दिन में करीब 25 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
गारमेंट्स शहर के बड़े मॉल्स और सभी बड़े रीटेल स्टोर्स में ब्रांडेड कपड़ों का कारोबार करीब 05 करोड़ रुपए का रहा।
फर्नीचर समेत अन्य कई उपभोक्ता वस्तुओं पर स्टॉक क्लीयरेंस सेल रही। भारी डिस्काउंट के कारण अच्छी खरीदारी हुई।
लग रही है पांच तरह की दर
चौक, सोमवारा, मंगलवारा, सिंधी मार्केट, हनुमानगंज, न्यू मार्केट, बैरागढ़ सहित तमाम बाजार दिनभर बंद रहे। भोपाल डीलर्स एसोसिएशन (एफएमसीजी) के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि जीएसटी में हमें पांच तरह की दर लग रही है। हर कंपनी को अपना साॅफ्टवेयर बनाकर देना चाहिए।
जीएसटी की जटिलताओं का विरोध
व्यापारी जीएसटी की जटिलताओं के विरोध में हैं। सरकार जीएसटी लागू करे, लेकिन उसे सरल बनाया जाए। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि कपड़े पर टैक्स लगाया गया हो।