MP में 12वीं पास को मिलेगी 35 हजार सैलरी, आवेदन के लिए सिर्फ 10 दिन दिए

भोपाल। अब आप 12वीं पास करने के बाद भी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बन पाएंगे। मध्यप्रदेश सरकार ने 508 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रोफेश्नल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) आयोजित कर रहा है। इसके लिए छात्रों को मात्र 10 दिनों का वक्त आवेदन करने के लिए दिया है।
मध्यप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (व्यापमं) में 508 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टरों के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 12वीं पास करने वाले छात्र आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 15 सितंबर तक आवेदन मंगाए गए हैं।
व्यापमं यानी एमपीपीईबी में भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क और अन्य जानकारियां जारी कर दी गई हैं। इसके लिए हाल ही में विज्ञापन जारी किया गया है। पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क और स्टेनोग्राफर) के पदों के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु होना जरूरी है। वहीं अधिकतम आयु 25 रखी गई है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास रखी गई है। इसके साथ ही डिप्लोमा करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 508 पद हैं। चयनित उम्मीदवारों की पदस्थापना मध्यप्रदेश में ही होगी। उम्मीदवारों को मान्यता बोर्ड से इंटरमीडिएट, एक वर्ष का डिप्लोमा के सात ही स्टेनोग्राफी परीक्षा पास होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
मध्यप्रदेश व्यापमं की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उम्मीदवार सावधानी से आवेदन कर इसका प्रिंटआउट संभालकर रखें।
अंतिम तिथि 15 सितंबर
इस भर्ती के लिए आवेदन के लिए मात्र 10 दिनों का ही वक्त बचा है। उम्मीदवार 15 सितंबर से पहले ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
सामान्य उम्मीदवारों के लिए 500 शुल्क
असिस्टेंड सब इंस्पेक्टर के सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों से 500 रुपए शुल्क लिया जाएगा। वहीं एससी-एसटी और ओबीसी के लिए 250 रुपए लिया जाएगा। उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए भी परीक्षा शुल्क दे सकते हैं।
बताया गया है कि ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए ही आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।
तो 35 हजार तक होगी सैलरी
व्यापमं की इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए करीब 56 हजार रुपए तक की सैलरी तय की गई है। यानी 12वीं पास उम्मीदवार 35 हजार रुपए तक की सैलरी पा सकेगा।