RIL पश्चिम बंगाल में करेगी 10,000 करोड़ रुपये का निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी अपने दूरसंचार नेटवर्क एवं नयी ई-कॉमर्स कंपनी के विस्तार के लिए पश्चिम बंगाल में 10,000 करोड़ रुपये का नया निवेश करेगी।

बंगाल वैश्विक कारोबार सम्मेलन अंबानी ने कहा कि 2019 में पूरे राज्य में जियो के 4जी नेटवर्क को पहुंचाने, घरों को फाइबर नेटवर्क से जोड़ने एवं एचडी गुणवत्ता की प्रसारण सुविधा उपलब्ध कराने और लॉजिस्टिक हब के लिए ताजा निवेश किया जाएगा। बंगाल में उसका निवेश बढ़कर 28,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं आईटीसी ने बंगाल में एफएमसीजी संयंत्र स्थापित करने पर 1,700 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।