क्या फिक्स था T-20 का सीजन-10 फाइनल?
टी 20 लीग 2017 का रविवार के रोमांचक मुकाबले के साथ समापन हो गया। फाइनल में मुंबई और पुणे के बीच हुए कड़े मुकाबले ने दर्शकों की धड़कने थाम दीं। एक-दूसरे को बराबर टक्कर देते हुए आखिरकार मुंबई ने पुणे को एक हराकर टी 20 का सीजन 10 अपने नाम कर लिया, लेकिन इस मैच को देखकर कई क्रिकेट फैंस ने यह सवाल सामने रखा है कि क्या ये फाइनल मैच फिक्स था। क्योंकि मैच से पहले ही कई ऐसे ट्वीट्स किए गए थे, जिसमें लिखी गईं सभी बातें सही साबित हुईं।
एक ट्विटर अकांउट पर सबसे पहला ट्वीट यही आया था कि टॉस कोई भी टीम जीते, लेकिन पुणे की टीम पहले बॉलिंग ही करेगी। यह ट्वीट बिल्कुल सही साबित हुआ। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और एक बेवसाइड के ट्वीट के मुताबिक मुंबई पहले बल्लेबाजी करेंगा और 120 और 130 तक रन बनाएंगा और जीतेंगी।
ट्वीट : मुंबई आखिरी ओवर पर जीतेगा और मुंबई ने आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर मैच जीता।
मैच : पुणे को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, लेकिन उनके बैट्समैन 2 रन ही दौड़ सके थे।
ट्वीट : पार्थिव पटेल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो जाएगें
मैच: मुंबई के ओपनर पार्थिव पटेल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए।
ट्वीट : पोलार्ड 1 छक्का लगाएंगा।
मैच: पोलार्ड ने फाइनल में 3 बॉल खेलकर 7 रन बनाए थे, जिसमें एक सिक्स भी था।
ट्वीट : राहुल त्रिपाठी 10 रन के अंदर ही आउट हो जाएंगा।
मैच: पुणे के ओपनर राहुल त्रिपाठी 8 बॉल में मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए।
ट्वीट : स्मिथ सबसे ज्यादा स्कोर बनाएंगा।
मैच: स्मिथ ने 51 रन बनाए। वो न सिर्फ पुणे के, बल्कि पूरे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन रहे।