बड़ी खबरें: गोल्ड लोन पर लिमिट घटाई गई; चेकअप के लिए विदेश गईं सोनिया

नई दिल्‍ली. नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्‍पनीज (एनबीएफसी) गोल्‍ड के बदले 20 हजार रुपए से ज्यादा लोन कैश में नहीं दे सकेंगी। इससे ज्यादा लोन की रकम का पेमेंट सिर्फ चेक से किया जा सकेगा। एनबीएफसी के लिए कैश में गोल्‍ड लोन की लिमिट पहले 1 लाख रुपए थी। आरबीआई ने इस पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

सोनिया गांधी मेडिकल चेकअप के लिए विदेश गईं, इलेक्शन में नहीं किया था कैम्पेन
नई दिल्ली. सोनिया गांधी बुधवार देर रात को मेडिकल चेकअप के लिए विदेश रवाना हो गईं। बता दें कि गुरुवार को पांच राज्यों के चुनाव की वोटिंग खत्म हुई। इसके नतीजे शनिवार को आएंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नतीजों के वक्त सोनिया देश में नहीं होंगी। हम मोदी के साथ मजबूत रिश्ते

चाहते हैं, भारत के साथ बिजनेस भी बढ़ाएंगे: व्हाइट हाउस
वॉशिंगटन. ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन भारत और नरेंद्र मोदी के साथ गहरे रिश्ते चाहता है। व्हाइट हाउस की ओर से गुरुवार को मीडिया के सामने यह बयान दिया गया है। इसमें भरोसा जताया गया है कि दोनों देशों के बीच बिजनेस आगे बढ़ेगा।
हमें तो गुजरात का शेर पता है: स्पीकर के घर वुमन्स डे सेलिब्रेशन पर पूनम महाजन बोलीं

नई दिल्ली. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इंटरनेशनल वुमन्स डे (8 मार्च) के दिन अपने घर पर महिला सांसदों के लिए डिनर ऑर्गनाइज किया था। इसमें डांस, गाना तो हुआ ही, कुछ हल्की-फुल्की नोंकझोंक भी हुई। बीजेपी सांसद बिजोया चक्रबर्ती के गलत से ‘शायर’ कहने पर पूनम महाजन ने कहा, “हमें तो सिर्फ गुजरात का शेर पता है।”

PCO जैसे Wi-Fi हॉटस्पॉट खुलेंगे: सस्ते इंटरनेट के लिए ट्राई ने की सिफारिश
नई दिल्ली. आने वाले दिनों में PCO की तर्ज पर वाई-फाई हॉटस्पॉट खुल सकेंगे। सस्ती इंटरनेट सर्विस के लिए टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने छोटे कारोबारियों और दुकानदारों को वाई-फाई हॉटस्पॉट खोलने की इजाजत देने की सिफारिश की है।