कभी करते थे 12 हजार की नौकरी, आज साल का टर्नओवर 2 करोड़

इंदौर.शहर की गणेशबाग कॉलोनी के नीलेश मौकड़े। कभी 12 हजार रुपए महीने की एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। इससे उनके परिवार का खर्च चलना मुश्किल होता था। वह कुछ ऐसा करना चाहते थे, जिससे परिवार आसानी से चल सके, लेकिन उनके पास न तो इतना पैसा था और न ही कहीं से कोई मदद मिल रही थी। उन्हें एक ट्रेनिंग प्रोग्राम से दिशा मिली और नौकरी छोड़कर खुद का स्टार्टअप शुरू किया।
नीलेश ने सरकारी योजना से 25 लाख रुपए का लोन लिया और पशुओं का आहार तैयार करने की फैक्टरी डाली। नीलेश कहते हैं कि पहले वह खुद पैसों के लिए परेशान थे, लेकिन अब 18 लोगों को नौकरी पर रखा है। देवास बायपास स्थित उनकी फैक्टरी में तीन शिफ्ट में ये कर्मचारी काम करते हैं। वह पशुओं के लिए 14 तरह के आहार तैयार कर सप्लाय करते हैं। साल का टर्नओवर करीब दो करोड़ रुपए है।
विधायक महेंद्र हार्डिया की पहल पर शुरू किए गए इस रोजगार संबंधी ट्रेनिंग प्रोग्राम में 1507 लोगों ने ट्रेनिंग ले चुके हैं। इनमें नीलेश की तरह ही 300 से ज्यादा युवा अपना खुद का छोटा-मोटा कारोबार कर रहे हैं। कभी इन युवाओं के पास कारोबार शुरू करने के रुपए नहीं थे तो वहीं कारोबार कौन-सा और कैसे करें। इसकी जानकारी नहीं थी।
एक्सपर्ट बताते हैं- कौन से कारोबार के लिए कैसे मिलेगा लोन
ट्रेनिंग प्रोग्राम में युवाओं को एक्सपर्ट से जानकारी दिलवाई गई। अलग-अलग 100 से ज्यादा व्यापार-उद्योग कैसे शुरू करें। इसमें उन्हें बताया गया। साथ ही शासन की योजना भी दी गई कि वे कैसे लोन ले सकते हैं। ट्रेनिंग के बाद उन्हें लोन में भी मदद करवाई गई। इसके बाद ये युवा खुद का रोजगार करने के लिए आगे आए।
युवाओं को नहीं हो परेशानी, इसलिए की पहल
विधायक ने बताया कि अक्सर युवा हमारे पास नौकरी और खुद का कारोबार शुरू करने को लेकर आते थे। अलग-अलग युवाओं ने समस्याएं बताईं तो यह ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया। इसमें उन्हें शासन की योजनाओं से अवगत करवाया। उनके लिए व्यापार-उद्योग शुरू करने संबंधी किताब ‘उड़ान’ का प्रकाशन करवाया। इसमें 200 अलग-अलग उद्योग की जानकारी है। कौन-सा उद्योग कैसे शुरू करें, इस किताब में सारे टिप्स दिए गए हैं।
मदद के लिए ये प्रयास भी किए
अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप से 25 हजार से ज्यादा लोगों को जोड़ा है। इसमें शासन की योजनाओं की जानकारी उन्हें दी जाती है।
एक वेबसाइट भी शुरू की है। इससे भी युवाओं को खुद का कारोबार कैसे शुरू कर सकते हैं, उसकी जानकारी है।
केंद्र-प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट भी तैयार किए गए हैं। योजनाओं का लाभ कैसे मिले, इनमें सारी जानकारी है।