टेरर फण्डिंगः पाकिस्तान से बंद होगा सीमा पार व्यापार

ऩई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गृह मंत्रालय से जम्मू-कश्मीर में उरी और पुंछ से होने वाले सीमापार व्यापार को बंद करने की सिफारिश की है।
एनआईए के मुताबिक, इसके लिए कानूनों का पालन नहीं किया गया और इसके ज़रिए ही ज़्यादातर टेरर फंडिंग हुई। गौरतलब है कि एनआईए राज्य में टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही है।