चुनाव में जीत, नोटबंदी के लिए निकोलस सरकोजी ने पीएम मोदी को दी बधाई

नई दिल्ली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और हाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, सरकोजी ने नोटबंदी की सफलता के लिए भी प्रधानमंत्री को बधाई दी. पीएम मोदी ने सरकोजी को उनकी नई पुस्तक ‘टाउट पोर ला फ्रांस’ के प्रकाशन एवं सफलता के लिए बधाई दी. बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और आपसी हितों के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.