तेजस्वी नहीं हटे तो नीतीश खुद दे सकते हैं इस्तीफा!

नई दिल्ली। करप्शन के आरोपों में घिरे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना स्टैंड और कड़ा कर लिया है। जेडीयू ने संकेत दिया है कि अगर तेजस्वी इस्तीफा नहीं देने पर अड़ते हैं तो नीतीश खुद इस्तीफा दे सकते हैं। एक-दो दिन में इस पर अहम ऐलान होने की संभावना है।

जेडीयू और आरजेडी के नेताओं ने शुक्रवार को एकदूसरे पर तीखे हमले किया। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि 80 विधायकों का घमंड दिखाने वाली आरजेडी को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह 2010 के प्रदेश चुनावों में 22 विधायकों पर आ गई थी। 2015 में गठबंधन प्रमुख के रूप में नीतीश के विश्वसनीय चेहरे के कारण ही यह संख्या बढ़ी थी। जेडीयू का यह बयान आरजेडी के सीनियर नेता रामचंद्र पूर्वे के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार में आरजेडी बड़ी पार्टी है।

सूत्रों के अनुसार, आरजेडी चीफ लालू यादव तेजस्वी से इस्तीफे के लिए बात कर सकते हैं। हालांकि जेडीयू ने आरजेडी को यह विकल्प जरूर दिया है कि अगर तेजस्वी हटते हैं तो पार्टी अपने हिसाब से किसी को डिप्टी सीएम ले। लेकिन आरजेडी ने संकेत दिए कि अगर तेजस्वी हटेंगे तो पार्टी के बाकी मंत्री भी सरकार से निकल जाएंगे।

गठबंधन बचाने में जुटीं सोनिया

बिहार में महागठबंधन पर संकट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लालू और नीतीश दोनों से बात की। सूत्रों के अनुसार, सोनिया ने नीतीश और लालू दोनों से राष्ट्रपति चुनाव तक विवाद को रोकने और फिर बात कर मामले को सुलझाने की सलाह दी। सोनिया और राहुल दोनों ने इस महीने के आखिर में नीतीश को दिल्ली मीटिंग के लिए बुलाया है, जिसमें संयुक्त विपक्ष में उनकी बड़ी भूमिका पर विचार हो सकता है।