हर विधानसभा से दो छात्र ही राहुल गांधी से कर सकेंगे सवाल

रायपुर।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 28 और 29 जुलाई के प्रस्तावित बस्तर दौरे को लेकर कांग्रेसी तैयारी में जुटे हैं, लेकिन राहुल के आगमन पर उनकी सुरक्षा को लेकर भी अभी से कवायदें होने लगी हैं। उनसे करीब 2000 छात्रों को मिलवाया जाएगा और हर विधानसभा से 2 छात्रों को प्रश्न पूछने की अनुमति रहेगी।
-आदिवासी छात्रों के कनवर्सन के लिए भी पुलिस अलग से लिस्ट को वेरीफाइ करेगी। सीएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री को जितनी सुरक्षा मिली हुई है करीब-करीब उतनी ही सुरक्षा राहुल गांधी के लिए भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस भी अपने स्तर पर तैयारियां कर रही है।
-राहुल आदिवासी छात्रों के कनवर्सन में शामिल होंगे। इसमें दो हजार छात्रों के शामिल होने के कायस लगाए जा रहे हैं लेकिन राहुल इसमें कुछ चुनिंदा लोगों से ही वन टू वन होंगे।हालांकि प्रश्न पूछने का अधिकार सभी छात्रों को होगा लेकिन कांग्रेस और एनएसयूआई ऐसी तैयारी कर रही है कि हर विधानसभा से दो छात्रों के नाम पहले से तैयार किए जाएं जो राहुल से वन टू वन होंगे।
-यह कवायद इसलिए कि कनवर्सन की व्यवस्था न गड़बड़ाए। आदिवासी छात्रों के साथ राहुल करीब 45 मिनट का समय गुजारेंगे। हाल ही में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा भी एक दिन के लिए जगदलपुर पहुंचे थे और उन्होंने इन सभी चीजों पर स्थानीय एनएसयूआई के नेताओं से चर्चा की है।
-युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशील मौर्य ने बताया कि राहुल गांधी बस्तर आ रहे हैं लेकिन उनका पूरा कार्यक्रम फायनल नहीं किया गया है। नगरनार में सभा और आदिवासी छात्रों से वन टू वन का कार्यक्रम फायनल है।
फाइव लेयर सिक्यूरिटी की व्यवस्था रहेगी
-राहुल को जेड प्लस सुरक्षा पहले से मिली हुई है और वे बस्तर जैसे संवेदशनील इलाके के दौरे पर हैं। ऐसे में अफसरों ने उनकी सुरक्षा को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। राहुल के दो दिनी प्रवास में पूरा जिला मल्टीलेयर सिक्यूरिटी सिस्टम के अंदर रहेगा और राहुल गांधी फाइव लेयर सिक्यूरिटी में होंगे।
-इसके अलावा पुलिस उनके सभी कार्यक्रमों के फाइनल सूची का इंतजार कर रही है। फाइनल सूची मिलने के बाद अलग से सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। वहीं राहुल से मिलने वाले नेताओं, छात्राें और लोगों की कुंडली भी पुलिस निकालेगी।