84 अंक गिरकर 31600 पर खुला सेंसेक्स

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 184.46 अंक गिरकर 31,611.00 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.65 अंक गिरकर 9,845.50 के स्तर पर खुला। जबकि कल बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक जो कि दिन के ज्यादातर समय ऊंचा रहा एक समय 31,937.51 अंक तक पहुंच गया। इनफोसिस के शेयरों में तेजी के चलते बाजार में अच्छी बढ़त रही। इनफोसिस के बाय बैक प्रस्ताव और घरेलू संस्थागत निवशेकों की लगातार लिवाली से इसमें तेजी रही।

कारोबार की समाप्ति पर मुनाफा वसूली से शुरुआती बढ़त गंवाते हुए संवेदी सूचकांक 24.57 अंक यानी 0.08 प्रतिशत ऊंचा रहकर 31,795.46 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले दो सत्रों के दौरान संवेदी सूचकांक 557.30 अंक बढ़ा है। व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक आज फिर से 9,900 अंक के स्तर को पार कर गया।

कारोबार के दौरान एक समय यह 9,947.80 अंक को छू गया लेकिन कारोबार की समाप्ति पर इसने काफी बढ़त गंवा दी और मात्र 6.85 प्रतिशि यानी 0.07 प्रतिशत बढक़र 9,904.15 अंक पर बंद हुआ। देश की दूसरी बड़ी साफ्टवेयर कंपनी इनफोसिस का शेयर मूल्य 4.54 प्रतिशत बढक़र 1,021.15 रुपए हो गया। कंपनी निदेशक मंडल नें कहा है कि वह शनिवार को कंपनी शेयरों के बॉय बैंक के प्रस्ताव पर विचार करेगा। कंपनी की इस घोषणा से प्रमुख सूचकांकों में लगातार तीसरे दिन तेजी का रख बने रहने में मदद मिलेगी।

वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्की 0.14 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.24 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। वहीं, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.54 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.68 प्रतिशत की तेजी रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.15 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.29 प्रतिशत फिसल गए।

बीएसई के 20 समूहों में से आठ में गिरावट और 12 में तेजी रही। आईटी में सबसे ज्यादा 1.84 प्रतिशत और टेक में 1.79 प्रतिशत की बढ़त रही। दूरसंचार समूह में 1.54 प्रतिशत और यूटिलिटीज में 1.05 प्रतिशत की तेजी रही। पीएसयू, बेसिक मटिरियल्स, एनर्जी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, धातु, तेल एवं गैस, पावर और रियलिटी समूहों में भी तेजी रही। सबसे ज्यादा 0.72 प्रतिशत की गिरावट ऑटो में और 0.71 प्रतिशत की बैंकिंग में रही। सेंसेक्स में इंफोसिस के शेयर सबसे ज्यादा 4.54 प्रतिशत चढ़े। कोल इंडिया में 4.22 प्रतिशत, एनटीपीसी में 3.97, भारती एयरटेल में 2.29, एचडीएफसी में 0.95, सन फार्मा में 0.70, डॉ. रेड्डीज लैब में 0.56 और आईटीसी में 0.05 प्रतिशत की तेजी रही।

सबसे ज्यादा 2.85 प्रतिशत की गिरावट सिप्ला में रही। अदानी पोर्ट्स के शेयर 1.81 प्रतिशत, मारुति सुजुकी के 1.23, कोटक महिंद्रा बैंक के 1.17, हिंदुस्तान यूनिलिवर के 1.04, टाटा मोटर्स के 1.03, बजाज ऑटो के 0.93, हीरो मोटोकॉर्प के 0.92, एचडीएफसी बैंक के 0.86, ल्युपिन के 0.84, एशियन पेंट्स के 0.77, भारतीय स्टेट बैंक के 0.76, एलएंडटी के 0.75, टाटा स्टील के 0.62, पावर ग्रिड के 0.54, एक्सिस बैंक के 0.46, टीसीएस के 0.44, विप्रो के 0.41, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.37, ओएनजीसी के 0.31, आईसीआईसीआई बैंक के 0.17 और रिलायंस इंडस्ट्रीज के 0.06 प्रतिशत टूटे।