भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक हुए कोहली-कुंबले

अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच किसी तरह के मतभेद का असर नहीं दिखा, जब शुक्रवार को भारत के मुख्य कोच ने टीम के इंडोर नेट सत्र के दौरान कप्तान को थ्रोडाउन का अभ्यास कराया.

भारतीय ड्रेसिंग रुम के दो प्रभावी व्यक्तियों के बीच कथित मतभेद की खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बनी हुई थी. कोच और कप्तान के बीच कथित मतभेद की खबरें आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व भारतीय टीम की तैयारी के दौरान काफी सुर्खियां बनी. इसे ध्यान में रखते हुए कुंबले और कोहली का एक साथ मिल कर अपने काम को प्राथमिकता देना काफी अच्छा संकेत है.

* टीम ने की इंडोर प्रैक्टिस
खराब मौसम के कारण टीम आउटडोर अभ्यास नहीं कर सकी, जिसके बाद अधिकांश शीर्ष बल्लेबाजों को लंबे समय तक थ्रोडाउन का अभ्यास करते हुए देखा गया. एक साथ लगे चार नेट पर अभ्यास के दौरान सभी की नजरें पहले नेट पर टिकी थी, जहां कोहली एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. इस सत्र का आकर्षण हालांकि कुंबले को कप्तान को थ्रोडाउन का अभ्यास कराना रहा.

दूसरे नेट पर बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ युवराज सिंह को थ्रोडाउन का अभ्यास करा रहे थे. कुंबले के अपनी ड्रिल पूरी करने के बाद बांगड़ और उन्होंने नेट बदल लिये. वायरल बुखार के कारण दो अभ्यास मैचों में नहीं खेलनेवाले युवराज भारत और पाकिस्तान के बीच होनेवाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले अच्छी लय हासिल करना चाहते हैं. एक अन्य नेट पर रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और विशेषज्ञ ‘राघवेंद्र’ के थ्रोडाउन पर अभ्यास किया.