बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू, संसद की लाइब्रेरी में पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली . बीजेपी संसदीय दल की बैठक गुरुवार को संसद की लाइब्रेरी में हो रही है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं. गुजरात राज्यसभा चुनाव के बाद बीजेपी की यह पहली संसदीय बैठक है. वहीं मानसून सत्र खत्म होने से पहले यह आखिरी बैठक हो सकती है.
बता दें कि पिछली संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने सदन में सांसदों की उपस्थिति का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए सांसदों को सदन में रहने के लिए कहा था.