पीएम मोदी इजराइल रवाना, 70 साल में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का दौरा

नई दिल्ली,4 जुलाई। इजराइल दौरे के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10.15 बजे रवाना हुए। भारत के 70 साल के इतिहास में मोदी पहले ऐसे पीएम है जो इजराइल का दौरा कर रहे हैं। मोदी और इजाराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करने, टेररिज्म और साइबर सिक्युरिटी जैसे सेक्टर्स में सहयोग बढ़ाने से लेकर पानी और व्यापार जैसे मसलों पर चर्चा होगी।

इजरायल की अपनी यात्रा की पूर्वसंध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से आतंकवाद जैसी समान चुनौतियों और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

भारत और इजरायल के बीच राजनयिक रिश्तों के 25 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री मंगलवार को इस यहूदी राष्ट्र की तीन दिन की यात्रा पर जाएंगे। इसके बाद वह जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी के हैमबर्ग जाएंगे। यात्रा से पहले उन्होंने कहा, मंगलवार से मैं इजरायल की ऐतिहासिक यात्रा शुरू कर रहा हूं जो भारत का विशेष साझेदार देश है। ऐसा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने के नाते मैं इस अभूतपूर्व यात्रा को बहुत आशा से देख रहा हूं जो हमारे दोनों देशों और लोगों को करीब लाएगी। वहीं एक इजराइल अखबार को दिए साक्षात्कार में इजरायल-फिलिस्तीन विवाद पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हम दो-राज्य समाधान में विश्वास करते हैं, जिसमें इजरायल और भविष्य का फिलिस्तीन शांतिपूर्ण रूप से रह सकते हैं।

इजरायल दौरा: दुनिया के अहम नेताओं में से एक हैं मोदी- नेतन्याहू
इजरायल में प्रधानमंत्री मुंबई हमले में जिंदा बजे यहूदी बच्चे मोशे और उसके परिवार से भी मुलाकात करेंगे, जो अब इजरायल में रह रहा है। मोशे के माता-पिता नरीमन हाउस पर हुए हमले में मारे गए थे।

रक्षा करार पर रहेगी नजर
दोनों नेताओं के बीच ड्रोन, रडार और मिसाइल की बिक्री और भारत में इनके निर्माण पर बात हो सकती है। दोनों देश मिलकर पहले से बराक-8 मिसाइल बना रहे हैं। वहीं रक्षा क्षेत्र में एक अरब डॉलर सालाना तक के नए करार हो सकते हैं।

गंगा की सफाई के लिए हो सकता है करार

यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गंगा नदी के एक हिस्से की सफाई के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। वहीं चार करोड़ डॉलर की लागत से औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास की स्थापना भी हो सकती है।

तीन दिन का कार्यक्रम

चार जुलाई : मोदी मंगलवार को शाम 4 बजे तेल अवीव हवाईअड्डे पर लैंड करेंगे, जहां नेतन्याहू उनका स्वागत करेंगे। वहां से प्रधानमंत्री सीधे एग्रीकल्चर फॉर्म का दौरा करने जाएंगे। उसके बाद वह नेतन्याहू से मिलेंगे और उनके साथ ही डिनर करेंगे।

पांच जुलाई : अगले दिन पांच जुलाई को 10.30 इजराइल के राष्ट्रपति के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद 11.30 में नेतन्याहू के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोपहर 2 बजे प्रेस को संबोधित करने के बाद इजराइली संग्रहालय का दौरा करेंगे। रात नौ बजे मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे।

छह जुलाई : मोदी करीब 11.30 में हाइफा जाएंगे। वहां वह भारतीय जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। उसके बाद वो दोपहर में कई कंपनियों के सीईओ के साथ लंच करेंगे और फिर भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे रवाना हो जाएंगे।