PoK में पुलिस ने विरोध कर रही छात्राओं को पीटा, 15 घायल

कश्मीर। पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में परीक्षा के परिणामों में देरी के विरोध में मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने इन छात्रों पर बल प्रयोग किया, जिसमें 15 छात्राएं चोटिल हो गई हैं।

बताया जाता है कि रावलकोट के पुंछ स्थित मेडिकल कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने परिक्षा परिणामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। परिणाम में देरी से छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे। ऐसे में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन का सहारा लिया। विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए बल प्रयोग भी किया।

पुलिस ने बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों की पिटाई कर दी। बताया जाता है कि प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस की इस कार्रवाई में 15 लड़कियां घायल हो गईं।