पुतिन के कारनामाें की फेहरिस्त लंबी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले भी अपनी कलाकारी के कई कारनामे दिखा चुके हैं। फिर चाहे साइबेरिया के क्षेत्र में बिना कपड़ों के घुड़सवारी करना हो या डॉल्फिन के साथ तैराकी, पुतिन के कारनामाें की फेहरिस्त लंबी है, जो दुनिया के दूसरे राष्ट्रपतियों में बमुश्किल ही देखने को मिलती है। इस बार पुतिन का पियानो प्रेम देखने को मिला, जो ‘वन बेल्ट वन रोड’ सम्मेलन के लिए इस वक्त अपने चीन दौरे पर हैं।
दरअसल मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हुआ ये कि पुतिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के लिए उनके आधिकारिक आवास पर इंतजार कर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर वहां रखे पियानो पर पड़ गई। फिर क्या, पुतिन का पियानो प्रेम जाग उठा। उन्होंने दो रूसी धुनें बजाईं। ये धुनें ‘इवनिंग सॉन्ग’ और ‘मास्को विंडोज थीं।
आपको बता दें कि बीजिंग में आयोजित दो दिवसीय ‘वन बेल्ट वन रोड’ सम्मेलन में पुतिन समेत करीब 29 देश के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि भारत ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी आपत्ति जताते हुए सम्मेलन के बहिष्कार का फैसला लिया