रेस-3 के ट्रोलर्स को सलमान ने अपने ही अंदाज में यूं दिया जवाब, बोले- मैं नहीं जानता

सलमान खान इन दिनों बड़े और छोटे पर्दे पर खूब धमाल मचा रहा हैं। फिल्म रेस 3 के ट्रेलर से लेकर टीवी पर शुरू होने वाले शो दस का दम को लेकर सलमान खूब सुर्खियों में हैं। और इन्हें लेकर सलमान को सोशल मीडिया पर ट्रोलर भी किया जा रहा है। सलमान की फिल्म रेस 3 के दूसरे खाने सेल्फिश होले रे… के बाद से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोलिंग के दौरान लोगों ने सोशल मीडिया पर डिंचैक पूजा की तरह गाने वाला कह डाला। लेकिन हाल ही में जब सलमान अपने टीवी गेम शो दस का दम में आए तो उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही ट्रोलिंग को करारा जवाब दिया। सल्लू ने कहा कि जो भी लोग हमारी फिल्म का ट्रेलर ट्रोल कर रहे हैं, उनके फॉलोवर्स एक या दो होते हैं। ऐसे लोगों को वह ट्रोलर्स नहीं मानते। उन्हें कोई नहीं जानता नहीं है।

दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि रेस 3 और सभी कलाकारों को ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं आपके गाने की भी काफी मजाक बन रही है तो आप इस ट्रोल को किस तरह लेते हैं? इस सवाल पर सलमान को गुस्सा आने लगा लेकिन उन्होंने अपने गुस्से को जाहिर नहीं किया और अपने अंदाज से इस सवाल का जवाब​ दिया। उन्होंने कहा कि कौन हैं ट्रोल करने वाले लोग? वह लोग जिनके फॉलोवर्स एक या दो लोग हैं। इसे ट्रोलिंग कहेंगे। कौन है वो लोग जो इस ट्रोल को कंट्रोल कर रहे हैं, क्या आप जानते हैं? वह लोग जिनके एक या दो फॉलोवर्स होते हैं और वह हमें ट्रोल करते हैं, उसे मैं ट्रोलिंग नहीं मानता हूं।’ इसी के साथ सलमान ने बताया कि दस का दम उनके लिए काफी खास है, जो कि 6 जून से शुरू हो रहा है। सीरियल को शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है। सलमान शो को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।