आखिरकार राहुल गांधी के कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने का मुहूर्त निकला

आखिरकार राहुल गांधी का कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने का मुहूर्त निकल गया है। कई सालों से राहुल गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष नियुक्‍त करने की कवायद चल रही है। लेकिन कांग्रेस में एक धड़ा राहुल और अध्‍यक्ष पद के बीच रोड़ा बना रहा था। लेकिन खबरों की मानें तो सोनिया गांधी अपने बेटे के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष पद छोड़ सकती हैं।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी में अहम फैसले लेने वाली सबसे बड़ी इकाई कांग्रेस कार्य समिति की मंगलवार को हुई बैठक में पार्टी के आंतरिक चुनावों के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी गई। आंतरिक चुनावों की प्रक्रिया को 15 अक्तूबर तक पूरा किया जाना है। खबर की मानें तो इस बार अध्‍यक्ष के रूप में राहुल गांधी की ताजपोशी हो सकती है। सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष का पद छोड़ने की तैयारी कर ली है। इस बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी के नेताओं से कांग्रेस को मजबूत करने और संगठन चुनावों को गति एवं गंभीरता के साथ पूरा करने को कहा।

बैठक खत्‍म होने के बाद जब यह पूछा गया कि क्या राहुल की पदोन्नति होगी? इस पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। सीडब्ल्यूसी ने संगठन चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी दे ही है। बैठक के दौरान राहुल की पदोन्नति पर विशेष तौर पर चर्चा नहीं हुई।

वैसे बता दें कि पिछले साल नवंबर में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में सदस्यों ने एकमत से यह मजबूत भावना व्यक्त की थी कि राहुल को पार्टी की कमान सौंपी जाए। हालांकि इसके बाद कांग्रेस का पूरे देश में जनाधार लगातार घटा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्‍प होगा कि राहुल के कांग्रेस अध्‍यक्ष पद पर नियुक्‍त होने के बाद पार्टी के प्रदर्शन में क्‍या परिवर्तन देखने को मिलेगा –