रेत खदान पर संयुक्त टीम का छापा, 13 ट्रक जब्त
भिंड। रेत उत्खनन पर प्रतिबंध के बावजूद रेत खदानों पर किए जा रहे उत्खनन को रोकने पुलिस और माइनिंग विभाग की सयुंक्त टीम ने कार्रवाई की हैं। टीम ने छापेमारी कर मौके से 13 ट्रक भी जब्त किए हैं।
दरअसल भिंड कलेक्टर इलैया राजा टी जिलेभर की रेत खदानों के संचालन पर रोक लगा चुके हैं। बावजूद इसके जिले की मटयावली रेत खदान पर उत्खनन जारी थी। इसी सूचना पर माइनिंग विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर रेत खदान पर छापेमारी की।
उत्खनन होते देख टीम ने मौके पर पहुंची रेत परिवहन करने वाले 13 ट्रक खदान पर खड़े हुए थे। पुलिस ने सभी ट्रकों को जब्त कर लिया जबकि रेत माफिया टीम को देख मौका देख भाग निकले।