फिल्मी गानों पर लगे ऐसे ठुमके, जिसने देखा, वो भी मस्ती में डूबा
भोपाल।राजधानी के लगभग हर हिस्से में शुक्रवार सुबह से ही रंगपंचमी की धूम रही। एक तरफ हुरियारों टोलियां घूमती रहीं, तो दूसरी ओर चल समारोह निकले। प्रदेशभर में जगह-जगह जुलूस निकाले गए। युवाओं की टोलियां नाच-गाने की मस्ती के बीच एक-दूसरे को रंग लगाती रहीं।
-नरेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक और सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग की अगुवाई में चल समारोह निकला। इस चल समारोह में शामिल सैकड़ों लोगों ने मंत्री के साथ होली खेली। सारंग ने ने कहा, ‘यह कई किलोमीटर लंबा चल समारोह रहा, जिसमें लोग एक-दूसरे को रंगों से रंगते रहे।’
-कोलार क्षेत्र में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बच्चों से लेकर बुजुर्गोँ तक से होली खेली और जमकर मस्ती की। इस इलाके के लोगों ने पूरे जोश और खरोश के साथ रंगपंचमी का आनंद लिया।
-हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में पुराना शहर के सुभाष चौक, सराफा बाजार से सुबह 10 बजे अध्यक्ष कैलाश बेगवानी, संयोजक संजय साहू झूमर, प्रभारी अभिषेक जैन डब्बू व प्रतीक अग्रवाल की अगुवाई में जुलूस शुरू हुआ।
-नवयुवक हिंदू उत्सव समिति द्वारा भी निरंकारी भवन बरखेड़ी से चल समारोह सुबह 10 बजे शुरू हुआ। इसका शुभारंभ विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने किया। चल समारोह जहांगीराबाद पहुंच कर समाप्त हुआ।
-नया भोपाल उत्सव समिति का जुलूस भी शाहपुरा दुर्गा चौक से सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जो न्यू मार्केट हनुमान मंदिर पर समाप्त हुआ।
-मप्र स्वर्णकार समाज का होली मिलन शनिवार को दोपहर एक बजे बांके बिहारी मंदिर मारवाड़ी रोड में किया जाएगा।