भारतीय रिजर्व बैंक सरकार को देगा 30,659 करोड़ रुपये की अधिशेष राशि

आरबीआई ने जानकारी दी है कि बैंकों के पास 30 जून 2017 तक 30,659 करोड़ की जो अधिशेष राषि है वह उसे सरकार के सुपुर्द कर देगा। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार सरकार को यह रकम देने का फैसला बैंक की केंद्रीय बोर्ड की बैठक में लिया गया।
क्या कहा आरबीआई ने:
केंद्रीय बैंक ने बताया, “आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने एक बैठक में सरकार को 306.59 अरब रुपये हस्तांतरित करने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक की आय में विदेशी और घरेलू स्रोतों से कमाई शामिल है, जिसमें प्रमुख योगदान ब्याज रसीदों का है, जिसके साथ छूट, विनिमय, कमीशन इत्यादि से अपेक्षाकृत छोटी मात्रा में होनेवाली आय भी शामिल है।
क्या कहता है आरबीआई अधिनियम:
भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम में यह कहा गया है कि उसमें परिभाषित आकस्मिकताओं और कोष निधि के लिए प्रावधान करने के बाद सर्वोच्च बैंक को बचा हुआ लाभ केंद्र सरकार को हस्तांतरित करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि दो अगस्त हो हुई भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है। बैंक ने रेपो रेट में चौथाई फीसद (0.25 फीसद) की कटौती कर दी है। अब रेपो रेट 6.25 फीसद से घटकर 6 फीसद पर आ गई है। वहीं रिवर्स रेपो में भी चौथाई फीसद की कटौती की गई है। रिवर्स रेपो 0.25 फीसद घटकर 5.75 फीसद हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि एमपीसी की अगली बैठक 3 और 4 अक्टूबर को होगी। आरबीआई का मानना है कि 18 से 24 महीनों में रिटेल इंफ्लेशन में एक फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।